बिजनौर, जनवरी 10 -- नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 14वीं नेशनल हैपकिडो चैंपियनशिप 2025-26 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हैपकिडो के साथ-साथ ट्रेडिशनल कुश्ती एवं मास रेसलिंग जैसी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की टीमों ने सक्रिय सहभागिता की, जिसमें उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व क्षेत्र के विवेकानंद इंटर कॉलेज दरबाड़ा की हैपकिडो फेडरेशन के डायरेक्टर टीकम सिंह और टीम मैनेजर लेफ्टिनेंट विकास कुमार और उत्तराखंड टीम का नेतृत्व बलूनी पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज तल्ला मोटाढाक नजीबाबाद ने किया । दोनों ही टीमों का प्रशिक्षण सिद्धांत कुमार...