मिर्जापुर, जनवरी 1 -- मिर्जापुर। नगर के बरौधा कचार स्थित विंध्य बैडमिंटन अकेडमी के इंडोर हाल में पल्लवी शुक्ला स्मृति में आयोजित यूथ स्पोर्ट्स स्टेट बैडमिंटन चैपिंयनशिप के तहत मंगलवार देर रात चले फाइनल प्रतियोगिता में चैंपियनशिप जीतने वाले खुशी और हारने वाले अगले साल और बेहतर खेलकर चैंपियन बनने के संकल्प के साथ रवाना हो गए। प्रतियोगिता के अंडर-15 ब्वायज डबल्स में प्रयागराज के अंकित कुमार और उत्कर्ष यादव ने आर्यन मौर्या और अनुपम पांडेय की जोड़ी को 21-18, 21-15 के अंतर से हराया। अंडर-19 ब्वायज सिंगल्स में उत्कर्ष सिन्हा ने शिवम सिंघानिया को 22-20,21-03, इसी वर्ग के ब्वायज डबल्स में मुजफ्फरनगर के शिवांग गोयल और अंतरीक्ष शर्मा ने मिर्जापुर के ऋषभ शुक्ला और शुभ पटेल को 21-19, 21-9 के अंतर से शिकस्त दी। वहीं अंडर-19 गर्ग्स सिंगल्स में मिर्जापुर...