सहारनपुर, सितम्बर 17 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेशस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को सहारनपुर मंडल की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। 15 से 17 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय कुमार व विशिष्ट अतिथि एएसपी मनोज यादव ने फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सहारनपुर व वाराणसी मंडल के बीच खेला गया, जिसमें सहारनपुर ने 36-25 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल मेरठ और अलीगढ़ के बीच हुआ, जिसमें मेरठ ने अलीगढ़ क...