नई दिल्ली, जनवरी 28 -- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है, लेकिन पहले दो मुकाबलों में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे। वे एक साल से ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से चोट के कारण दूर रहे हैं, लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी वापसी हुई है तो भी वे बाहर हैं। इससे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान नाखुश हैं और उन्होंने कहा है कि आईसीसी इवेंट से पहले चोट से उबरकर आए मोहम्मद शमी को कुछ गेम टाइम मिलना चाहिए। राजकोट में आज यानी मंगलवार 28 जनवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में शमी को मौका मिल सकता है। जहीर खान ने क्रिकबज पर मोहम्मद शमी को लेकर कहा, "देखिए, मोहम्मदशमी पिछले कुछ समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। आप जानते हैं कि वह चोट से उबर रहे हैं। और अगर आप देखें हैं कि भारतीय टीम ...