नई दिल्ली, मार्च 2 -- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल कंफर्म हो गया है। भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच था। भारत ग्रुप-ए का टेबल टॉपर रहा। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने तीन मैचों में विजयी परचम फहराया और छह अंक हासिल किए। भारत ने न्यूजीलैंड से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश को 6-6 विकेट से रौंदा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा। उसने तीन मैचों में से एक जीता जबकि दो मुकाबले बारिश में धुल गए। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खाते में कुल चार अंक रहे। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेम...