नई दिल्ली, फरवरी 27 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान की टीम है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम का सफर अपनी मेजबानी में जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से समाप्त हो गया है। पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पाकिस्तान और पाकिस्तान टीम के फैंस को उम्मीद रही होगी कि ये मुकाबला तो उनकी टीम जीत ही लेगी, लेकिन ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऐसे में पाकिस्तान अपने घर पर खाली हाथ रहा है। बावजूद इसके पाकिस्तान की टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं। इसके पीछे का पूरा गणित समझ लीजिए। दरअसल, पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में सबसे आखिरी पायदान पर रही। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में कुछ नहीं तो सातवें या...