नई दिल्ली, फरवरी 23 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम की हालत अफगानिस्तान जैसी लग रही है। पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाफ जारी है। इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी में वह दम नजर नहीं आया, जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे। पाकिस्तान के बल्लेबाज पहले 20 ओवरों में आधी से ज्यादा गेंदों को डॉट खेल गए। ऐसा एक बार नहीं, बल्कि दो बार इस टूर्नामेंट में हो चुका है। यही कारण है कि अफगानिस्तान के जैसी हालत इस समय पाकिस्तान की टीम की है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली, जिसका फायदा टीम ने नहीं उठाया। दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले दो मैचों के पहले 20 ओवरों में आधी से ज्यादा गेंदें डॉट खेली हैं। पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ पहले 10 ओवर में 55 रन बनाए थे, ल...