नई दिल्ली, फरवरी 25 -- इंजर्ड होने की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर बैठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ा दावा टीम इंडिया को लेकर किया है। पैट कमिंस का मानना ​​है कि भारत को दुबई में एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है, जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं। यहां तक कि कुछ टीमों को ट्रेवल करके दुबई भी आना पड़ रहा है। वहीं, टीम इंडिया को ज्यादा परेशानी ट्रेवल को लेकर नहीं करनी पड़ रही, क्योंकि उनको होटल से सीधे स्टेडियम पहुंचना होता है। भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फ...