नई दिल्ली, फरवरी 21 -- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान टीम के स्टार क्रिकेटर फखर जमां चोटिल हो गए। उनको फील्डिंग करते समय चोट लगी। फखर जमां भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फखर जमां ड्रेसिंग रूम के अंदर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और उनके पास शाहीन अफरीदी भी मौजूद हैं। फखर जमां चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे और 41 गेंद में 24 रन बनाए। हालांकि आउट होकर पवेलियन लौटते समय वह काफी भावुक दिखे और ड्र...