नई दिल्ली, फरवरी 20 -- तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। भारत के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा झटका था। बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी इन दिनों खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन का केंद्र बन गया है, जहां खिलाड़ी अभ्यास से ज्यादा समय रिकवरी में बिता रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस कड़ी में ताजा नाम बन गए हैं जिन्हें कमर की चोट के कारण सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रहना पड़ा। इस बीच जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर अपडेट दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रारंभिक टीम में शामिल होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह अंतिम टीम से बाहर हो गए। वहीं मोहम्मद शमी 14 महीने तक चोट के कारण बाहर रहे। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बांग्लाद...