नई दिल्ली, फरवरी 15 -- ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदने के बाद न्यूजीलैंड को लेटेस्ट आईसीसी वनडे रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह कीवी टीम के हौसले बुलंद करने में मदद करेगा। 243 रनों के लक्ष्य का पीछा न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल (57) और कप्तान टॉम लेथम (56) के अर्धशतकों के दम पर 45.2 ओवर में आसानी से किया। हालांकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की जीत का मंच तैयार किया। तेज गेंदबाज विल ओ'रुरके ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए और पाकिस्तान को 250 से कम के स्कोर पर रोका। यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित पर्सनल कार से पहुंचे एयरपोर्ट विजडन के अनुसार ट्राई सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड की आईसीसी वनडे रैंकिंग में रेटिंग...