नई दिल्ली, फरवरी 14 -- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, मगर इस मेगा इवेंट से पहले श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर उनके होश उड़ा दिए हैं। श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टॉप-8 टीमों में अपनी जगह नहीं बना पाया है। इस आईसीसी मेगा इवेंट से पहले श्रीलंका ने जरूर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-0 से रौंदकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है जब श्रीलंका ने वनडे में कंगारुओं का सूपड़ा साफ किया हो। दूसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कंगारू माात्र 107 रनों पर ढेर हो गए। श्रीलंका ने यह मैच 174 रनों के बड़े अंतर से जीता। यह भी पढ़ें- बाबर ने तोड़ा कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में ...