नई दिल्ली, जनवरी 26 -- पाकिस्तान की मेजबानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें दमखम दिखाएंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ग्रुप ए का हिस्सा हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवणी की है। हरभजन ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल सकती हैं। भज्जी भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार मानते हैं। हरभजन ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में कहा, ''ऑस्ट्रेलिया और भारत सेमीफाइनल में होंगे। लेकिन आप ऐसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को खारिज नहीं कर सकते। इ...