नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। इस मैच में कुलदीप यादव ने एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया है। कुलदीप यादव ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपने 300 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ ओवरों में 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अब कुलदीप यादव के कुल 161 मैचों में 300 विकेट पूरे हो चुके हैं। खाते में थे 300 विकेटकुलदीप यादव जब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पहुंचे थे तो उनके खाते में कुल 299 विकेट थे। कुलदीप ने 22.50 के औसत से यह विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 25 रन देकर छह विकेट का था। इसके अलावा कुलदीप ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट आठ बार लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप को कोई स...