नई दिल्ली, फरवरी 17 -- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं है, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी और 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है। आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं जिन पर टूर्नामेंट के दौरान हर किसी की निगाहें रहेगी। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। आईए जानते हैं- 1. शुभमन गिल (भारत) वनडे फॉर्मेट...