नई दिल्ली, फरवरी 17 -- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। 12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की नजरें फिर से इस खिताब को अपने नाम करने पर होगी। 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आखिरी बार टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी उठाई थी, वहीं 2017 में भारत फाइनल में तो पहुंचने में कामयाब रहा था, मगर पाकिस्तान से उन्हें खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत की नजरें 12 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी, मगर इसके लिए उनके स्टार खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन करना होगा। यह भी पढ़ें- रोहित-गंभीर 12 साल का सूखा खत्म करने को तैयार, मगर कौन पूरी करेगा बुमराह की कमी? इस दौरान हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहेगी, जिन्हें बड़े मैच का बड़ा प्लेयर भी कहा जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के...