नई दिल्ली, फरवरी 27 -- पाकिस्तान की टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्त हो गई है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हार मिली थी। इसके बाद से ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ते लगभग बंद हो गए थे। अगले ही दिन जब न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया तो इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई कि मेजबान पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया है। पाकिस्तान के इस घटिया प्रदर्शन के पीछे की वजह क्या है? इस पर रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि टीम में दरार है। कप्तान और कोच एकमत नहीं हैं। क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और मुख्य कोच आकिब जावेद के बीच 'आंतरिक कलह' के कारण हुआ है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा ग...