नई दिल्ली, मार्च 1 -- ICC Champions Trophy 2025 में पिछले चार दिन में तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुकाबला खेलना था। हालांकि, अच्छी बात यह रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके सबसे ज्यादा मुकाबले बारिश में धुले हैं। आंकड़ों की मानें तो बारिश के कारण बेनतीजा या रद्द हुए मैचों की संख्या चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 8 है, लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इनमें से 6 मुकाबलों में एक टीम ऑस्ट्रेलिया थी। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के साथ आंख-मिचौली कंगारू टीम की जारी है। इस सीजन ऑस्ट्रेलिया को इसका फायदा ज...