नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। जहां एक तरफ दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ खिलाड़ी भी इस मैच के लिए खास तैयारी में जुटे हैं। शनिवार को विराट कोहली के अंदाज से कुछ ऐसा ही नजर आया। विराट कोहली ने रविवार को होने वाले इस मैच के लिए खास तैयारी की। इसके लिए कोहली प्रैक्टिस के लिए तय समय से डेढ़ घंटे पहले ही नेट्स पर पहुंच गए। दोनों टीमों की तैयारीचैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें तैयारी में जुटी हैं। शनिवार को विराट कोहली भी कुछ ऐसा ही करते दिखे। वह प्रैक्टिस सेशन के लिए तय समय से करीब डेढ़ घंटे पहले पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने यूएई के शीर्ष गेंदबाजों को चुना और उनके साथ बल...