नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह का भी साथ मिलेगा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जस्सी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, इसके बावजूद वह दुबई पहुंच गए हैं। असल में बुमराह मैदान में बैठकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाएंगे। बता दें कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया टूर पर चोट लग गई थी। इसके चलते वह आखिरी टेस्ट के फाइनल सेशन में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। इस चोट के चलते ही बुमराह पिछले कुछ अरसे से टीम से बाहर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह जगह नहीं बना पाए थे। लेकिन इसके बावजूद जस्सी दुबई पहुंच गए हैं। जस्सी मैदान पर भी पहुंचे और टीम इंडिया के सितारों से मुलाकात की। विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया। टीम इंडिया की करेंगे हौसला आफजाईचैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्...