नई दिल्ली, जनवरी 27 -- भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं? यह सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बुमराह फिलहाल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी। वह दूसरी पारी में गेंदबाजी तक नहीं कर पाए थे। बुमराह का नाम 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के स्क्वॉड में है लेकिन असमंजस बरकार है। इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बुमराह को लेकर एक हैरतअंगेज दावा किया है। कैफ का मानना है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। उन्होंने साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वाले 'दबाव' का जिक्र किया। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा हैं। यह भी पढ़ें- बुमराह बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, मुं...