नई दिल्ली, मार्च 15 -- आईपीएल के आगामी सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारी में लगी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे ज्यादातर खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीम से जुड़ गए हैं। इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली शनिवार को आरसीबी से जुड़ गए हैं। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में काफी अहम भूमिका निभाई थी और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 18वां सीजन खेलने के लिए तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने ब्रेक लिया हुआ था, जिसके कारण वह अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से देरी से जुड़े हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी परिवार के साथ ब्रेक पर हैं और वह भी जल्द ही मुंबई से जुड़ेंगे। आरसीबी ने अपने ...