नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Champions Trophy 2025: क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। पाकिस्तान स्थित कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब बाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर और दाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर एक ही पारी में गेंदबाजी करता नजर आया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद की जोड़ी ने यह कारनामा किया। वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में भीगौरतलब है कि राशिद खान दाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं। वहीं, नूर अहमद बाएं हाथ के कलाइयों के स्पिन गेंदबाज हैं। इससे पहले इन दोनों ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ गेंदबाजी की थी। अगर बात ...