नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में दमदार शुरुआत की है। बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम शानदार लय में नजर आ रही है। बांग्लादेश की पारी शुरुआती 10 ओवर के अंदर ही लड़खड़ा गई है और टीम ने पांच विकेट गंवा दिए। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में तीसरा बार ऐसा हुआ है जब बांग्लादेश की टीम शुरुआती 10 ओवर के अंदर सबसे ज्यादा विकेट गंवाए हैं। बांग्लादेश ने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलंबो में 44 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान की टीम ने अफ्रीका के खिलाफ 2006 में 27 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाए थे। 2004 में बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 39 के स्कोर पर ही पांच ...