नई दिल्ली, फरवरी 18 -- पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को बाबर आजम के बैटिंग पोजिशन का खुलासा किया है। उन्होंने पुष्टि की है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का उदघाटन मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को होगा जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। बाबर आजम ने हाल ही में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान पारी की शुरुआत की थी। हालांकि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। बाबर आजम ने त्रिकोणीय सीरीज के दौरान 10, 23 और 29 रन बनाए। बाबर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगस्त 2023 के बाद से बाबर शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने अपने करियर में 19 शतक लगाए हैं। बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाया था। रिजवान ने बताया कि बाबर...