नई दिल्ली, मार्च 7 -- चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है। अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ऑफिशियल्स के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इसके तहत दोनों ऑन फील्ड अंपायरों, थर्ड अंपायर और मैच रेफरी के नाम घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। यह दोनों हैं ग्राउंड अंपायरनौ मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में पॉल रिफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन फील्ड अंपायर होंगे। यह दोनों आईसीसी के अंपायरों के इलीट पैनल के सदस्य हैं। इन दोनों ने सेमीफाइनल मैच में भी अंपायरिंग की थी। जहां, इलिंगवर्थ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अंपायर थे, वहीं रिफेल...