नई दिल्ली, फरवरी 24 -- ICC Champions Trophy 2025 Updated Points- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर ना सिर्फ 8 साल पुराना हिसाब चुकता किया, बल्कि मोहम्मद रिजवान की टीम को टूर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान पर इस जीत के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भी पहला पायदान हासिल कर लिया है। आज ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की भिड़ंत बांग्लादेश से है, अगर आज कीवी टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, वहीं मेजबान पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। यह भी पढ़ें- PAK को खून के आंसू रुलाने वाले 5 भारतीय जांबाज, महामुकाबले में काटा गदर चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले के बाद भारत 4 अंक और +0.6...