नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Champions Trophy 2025 Updated Points Table- टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में आगाज शानदार रहा। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 107 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उनका चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भी खाता खुल गया है। टीम +2.140 के नेट रन रेट के साथ अपने ग्रुप के टॉप पर है। ग्रुप-बी का आज एक अन्य मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। फिलहाल ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में सबसे बेहतरीन नेट रन रेट साउथ अफ्रीका का ही है, वहीं अफगानिस्तान की हालत पाकिस्तान से खराब है। यह भी पढ़ें- 1990 में भी ऐसी पारी नहीं खेली गईं...अश्विन ने बाबर की धीमी पारी का उड़ाया मजाक बता दें, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला न्...