नई दिल्ली, फरवरी 15 -- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। भारत ने राजनेतिक मसलों की वजह से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, जिस वजह से टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी, वहीं लीग स्टेज के अन्य सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। भारतीय टीम का पहला बैच इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शनिवार, 15 फरवरी को रवाना होग गया है। इस बैच में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नजर आए। हालांकि रोहित मुंबई एयरपोर्ट अपनी पर्सनल कार से पहुंचे। यह भी पढ़ें- कोहली ने क्यों ठुकराया होगा RCB की कप्तानी का ऑफर? पूर्व क्रिकेटर से जानिए कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें एक...