नई दिल्ली, मई 7 -- Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। हालांकि इसके बारे में फैसला काफी पहले हो चुका था। रोहित के एक करीबी सूत्र की मानें तो चैंपियन बल्लेबाज ने मार्च में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया था। इसके अलावा गौतम गंभीर फैक्टर को लेकर भी अनुमान जताया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि यह बात महत्वपूर्ण लोगों को पता थी। लेकिन अधिकारियों ने उनके भविष्य को लेकर मीडिया में अटकलों को हवा दी, जिन्होंने खुलकर सामने आने से मना कर दिया। इंग्लैंड टूर को लेकर नहीं थी स्पष्टतारोहित के करीबी सूत्र ने कहाकि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से ही रोहित के दिमाग में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार थ...