नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया है। गिल ने गुरुवार को दुबई में खेले गये मैच में 125 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल का वनडे में ये आठवां शतक है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गिल ने शतक मारा था। गिल ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और दो छक्के लगाए। शुभमन गिल ने पिछली चार पारियों में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। इस दौरान उन्होंने दो बार शतक भी लगाया है। शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 59 गेंद में 69 रन बनाए। कोहली के साथ 43 और केएल राहुल के साथ 70 से ज्यादा रन की साझेदारी की। यह भी पढ़ें- कोहली ने अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी की, अगले मैच में निकलेंगे आगे शुभमन गिल सबसे कम पारियों में आठ शतक लगाने वाले भार...