नई दिल्ली, फरवरी 21 -- दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ तीन मैचों में पांचवें खिलाड़ी ने सेंचुरी लगाई है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रेयान ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 101 गेंद में 100 रन पूरे किए। उनके अलावा टॉम लैथम, विल यंग, शुभमन गिल, तौहीद ह्रदोय भी शतक लगा चुके हैं। शतक लगाने के बाद रयान रिकेल्टन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्होंने 106 गेंद में 103 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही वनडे में उनके नाम सात मैचों में 291 रन हो गए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। यह भी पढ़ें- अगर आज संन्यास भी ले लेता है...संघर्ष कर रह...