नई दिल्ली, फरवरी 18 -- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद स्वदेश लौटे टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 10 सूत्रीय दिशानिर्देश जारी किए थे। इनमें से एक गाइडलाइन बीसीसीआई की ये थी कि बड़े दौरे पर खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार हर समय ट्रेवल नहीं करेगा। एक निश्चित अवधि के लिए ही परिवार खिलाड़ियों के साथ रहेगा। इसकी शुरुआत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ हो गई। 15 फरवरी को भारतीय टीम दुबई पहुंची। किसी भी खिलाड़ी के साथ परिवार नहीं था। हालांकि, अब बीसीसीआई ने थोड़ी सी ढील नियमों में दी है। भारतीय खिलाड़ी एक मैच के लिए अपने परिवार को अपने साथ रख सकते हैं। अभी तक तमाम रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी छोटा टूर्नामेंट है। ऐसे में परिवार को खिलाड़ियों के साथ रहने...