नई दिल्ली, फरवरी 22 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीम दुबई के मैदान पर टकराएंगी। भारत ने जहां बांग्लादेश को रौंदकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की वहीं मेजबान पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी। भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में छठी बार टकराएंगे। जानिए, दुबई में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?क्या रोहित ब्रिगेड में होगी सरप्राइज एंट्री? पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत द्वारा विनिंग कॉम्बिनेशन आजमाने की संभावना है। हालांकि, अगर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की सरप्राइज एंट्री हो जाए तो हैरानी नहीं होगी। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर अर्शदीप को मौका देने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि युवा पेसर पाकिस्तान के खिलाफ असरदार रहा है। उ...