नई दिल्ली, मार्च 14 -- भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक साल के अंदर लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती। भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले और सभी मैचों में जीत दर्ज की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि टूर्नामेंट में भारत के पास सबसे संतुलित टीम था। उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तीन ऑलराउंडर के नाम बताए हैं और उनके प्रदर्शन की तारीफ की है। पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हार्दिक पटेल के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ''रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। मैंने टूर्नामेंट के शुरुआत में कहा था, मुझे लगा...