अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अतरौली, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव चैंडौला सुजानपुर के एक युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग के चलते संदिग्धावस्था में मृत्यु हो गयी। पुलिस को दी गयी सूचना के बाद पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरने के बाद परिजनों को सौंप दिया। गांव निवासी मनीष कुमार 22 वर्ष की शनिवार को अचानक हालत बिगड़ गयी। परिवार के लोगों ने मनीष को डाक्टर को दिखाया, मगर कोई लाभ नहीं मिला और उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि युवक का महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में मनीष की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। मनीष की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रविवार सुबह गमगीन हाल में उसका अंतिम संस्कार ...