धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद, संवाददाता चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की कार्यकारिणी की पहली बैठक गुरुवार को पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में हुई। दर्जनों सदस्यों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। कार्यकारिणी में 21 सदस्य को संरक्षक बनाया गया। इसके अलावा एक वरीय उपाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, छह उपाध्यक्ष, छह सचिव, एक प्रवक्ता सहित अन्य 12 कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता सोहराब खान और संचालन महासचिव पवन सोनी ने किया। संरक्षक संस्थापक सदस्य भिखू राम अग्रवाल, राजेश गुप्ता, प्रदीप नारनौली, रामभगत अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, नौशाद खान, संजय सिंघानिया, सुनील तुलस्यान, राजकुमार गुप्ता, फहीम उल हक, श्यामाकांत गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, दीपक ठक्कर, दयानंद प्रसाद, कमल कुमार साहा, दिनेश कुमार साव, नारायण गंगवानी, जफरुद्दीन आलम, संजय सांवरिया, ...