पीलीभीत, जून 18 -- चेारी किए गए माल सहित एक को पकड़ा, जेल भेजा पूरनपुर। घर से चोरी हुई नगदी और अंगूठी सहित पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव कुर्रैया के रहने वाले सुदेश शुक्ला उर्फ नीरज शुक्ला के घर 30/31 मई की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर घर सेमाल जेवर के अलावा नगदी भी ले गए थे। पुलिस ने इसमें दो जून को रिपोर्ट दर्ज की थी। कहा गया था चोर तीन सोने की अंगूठी, एक लाख की नगदी तीन पैंडल सोने के चेारी कर लिए थे। पुलिस घटना के खुलासे में लगी हुई थी। पुलिस ने इसमें एक आरोपी को गांव गढ़ा और मोहनपुर के बीच पकड़ा है। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार किया है। एसओ संजय कुमार ने बताया कि आरोपी सूरज सिंह उर्फ भंगडिया उर्फ अनमोल सिंह गांव महादेव का रहने वाला है। उसके पास से एक अंग...