कोडरमा, अगस्त 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत चेहाल में अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को बुधवार को दूसरी बार नोटिस जारी करते हुए पंचायत सचिव अमित कुमार ने अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूची में शामिल शंकर यादव पिता स्व. जतन यादव ग्राम उदलो, किरण देवी पति सुरेश रविदास ग्राम चंद्रपुर, सुंदरी देवी पति श्यामसुंदर यादव चंद्रपुर और बेबी देवी पति राजनाथ पासवान चंद्रपुर को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करें। अन्यथा उन्हें प्राप्त सरकारी राशि को 12% ब्याज सहित प्रखंड कार्यालय में जमा कराना होगा। पंचायत सचिव ने स्पष्ट किया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला प्रशासन के आदेशानुसार ऐसे लाभुकों पर कठोर कार्रवाई की जा...