रांची, अगस्त 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हजरत इमाम ए हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में शुक्रवार को शिया समुदाय की ओर से चेहल्लूम का मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस से पहले मेन रोड अनवर आर्केड में मजलिस ए अरबीईन का आयोजना किया गया। मजलिस को मौलाना सैयद गुलाम अली नकवी ने संबोधित किया। जुलूस विश्वकर्मा मंदिर लेन मेन रोड से शुरू होकर अंजुमन प्लाजा चौक, उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, गांधी चौक, चर्च रोड, विक्रांत चौक होते हुए कर्बला चौक पर संपन्न हुआ। उर्दू लाइब्रेरी के पास जुलूस को मौलाना सैयद नसीर आज़मी ने संबोधित किया। कर्बला की याद में गांधी चौक टैक्सी स्टैंड के पास शिया समुदाय के लोगों ने जंजीरी मातम किया। या हुसैन की सदा के साथ लोग मर्सियाख्वानी कर रहे थे। कासिम अली, शबीह गोपालपुरी, फरहान आबेदी, आज़ाद, गुलामू ईरानी आदि...