मुरादाबाद, अगस्त 16 -- इमाम बारगाह मोहम्मदीया हाल आजाद नगर में इमाम ए मेहंदी यूथ मिशन की जानिब से इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर एक मजलिस ए अजा का एहतेमाम किया गया, जिसमें मरसिया खुवानी मिशन के सेक्रेटरी वसी अब्बास नकवी और उनके साथियों ने की। खिताबत मौलाना नाज हैदर ने की। मौलाना ने कहा कि कर्बला में इमाम हुसैन ने इस्लाम और इंसानियत दोनों के लिए शहादत पेश की। साथ ही उनके जान निसारों ने शहीद होकर दुनिया को दरस दिया कि दोस्त, भाई, रिश्तेदार और साथियों की एहमियत समझनी चाहिए। मुबारक जुलूस कोहिनूर तिराहे, सुल्मान हास्पिटल, करूला होता हुआ जाहिद नगर से निकलने वाले जुलूस में शामिल होकर कर्बला पहुंचा। इसमें कलाम हसनैन, रागिव अली, जैनुल काजमी, डा. कायम रजा, इमाम ए मेहदी, वी अब्बास, ताहिर,जिया, शबाब्र अमीर, हुसैन अब्बास, पप्पू, आमिर खान, शकील पाशा, काजिम,...