भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेहल्लुम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। कमेटी के कार्यकारी संयोजक महबूब आलम ने कहा कि चेहल्लुम पर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में जिलाधिकारी, एसएसपी, सदर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। धन्यवाद देने वालों में कमेटी के संयोजक डॉ. फारूक अली, मीडिया प्रभारी तकी अहमद जावेद, इम्तियाज सैयद, प्रो. एजाज अली रोज, भोला खान, रिंकू, हुमायूं आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...