रामपुर, अगस्त 19 -- चेहल्लुम के मेले के दौरान रविवार रात को हुई कहासुनी मारपीट और तमंचा लहराने फायर करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है। जबकि फरार आरोपियों की तालाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। तहसील क्षेत्र के गांव हकीमगंज में हर् वर्ष चेहल्लुम का मेला लगता है। ग्राम रायपुर चुन्नावाला निवासी उमेश ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह मेला देखने गया था। इसी दौरान केशोनगली का मझरा गडरियों वाला निवासी रिंकू, गुरबाज सिंह, प्रिंस, गौरव और विशाल भी मेले में पहुंचे। भीड़भाड़ के बीच कंधा टकराने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उमेश का आरोप है कि उसने और उसके साथी जसीम ने गाली देने से मना किया तो रिंकू ने अपनी कमर में छिपा तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से फायर कर् हमला करने की कोशिश की। इस दौरान...