नैनीताल, जुलाई 28 -- नैनीताल, संवाददाता। मुहर्रम कमेटी की सोमवार को सदर नाजिम बक्श की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यादें हुसैन (चेहल्लुम) 13 अगस्त को मनाने का निर्णय लिया गया। बताया कि 12 अगस्त को शाम नमाज-ए-मगरिब के बाद जिक्र-ए-हुसैन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बरेली से हजरत असलम मियां वामिकी तशरीफ लाएंगे। इसके बाद नमाज-ए-ईशा के बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य जुलूस 13 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रॉयल होटल से प्रारंभ होगा, जो फतहे निशान, ढोल-ताशों और अखाड़े के साथ नगर भ्रमण करेगा। इसके बाद सूखाताल स्थित कर्बला पहुंचेगा, जहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यहां उपाध्यक्ष तस्लीम बक्श, समीर अहमद मन्नू, महासचिव समीर अली, मो. कासिम, कोषाध्यक्ष मो. अजीम, शान अहमद, अब्दुल हसीन, शाहिद वारसी, मोईन अहमद, मो. नसीम, मो. इस्लाम, अब्दुल वासिद,...