संभल, अगस्त 17 -- हजरत इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार को संभल में चेहल्लुम का ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया। जहां एक ओर लब्बैक या हुसैन के नारे गूंज रहे थे, वहीं युवाओं ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों के खिलाफ पाकिस्तान हाय-हाय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 20 सेकेंड का एक वीडियो इस जोश और उत्साह का प्रमाण है। वीडियो में संभल शहर के आर्य समाज मंदिर रोड स्थित मोहल्ला ठेर के पास, मदरसा अजमल-उल-उलूम के निकट युवाओं की जुबां से गूंजते देशभक्ति के नारों की गूंज साफ सुनाई दे रही है। रास्ते में कई जगहों पर नजर और नियाज का आयोजन किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जुलूस में शिरकत की और हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...