आजमगढ़, अगस्त 4 -- सगड़ी,हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम के चेहल्लुम पर जीयनपुर के शिया समुदाय के लोगों ने रविवार को देर शाम मातमी जुलूस निकाला। जुलूस में अलम,सिपर,ताबूत व दुलदुल के साथ काफी संख्या में बुजुर्ग,नौजवान, बच्चे और महिलाएं मातम करती हुई कर्बला तक गईं। कुरैशनगर से निकला जुलूस समता नगर और बाजार खास होते हुए चौक पर पहुंचा। जहां शिया समुदाय की ओर से सीनाजनी की गई। चौक पर मौलाना नबी ने तकरीर करते हुए कहा कि मोहम्मद हुसैन ने किसी एक धर्म और संप्रदाय की भलाई के लिए नहीं काम किया, बल्कि सभी धर्म के लिए अपनी कुर्बानी दी। हिंदुस्तान की आजादी में भी मुसलमानों ने अहम भूमिका निभाई है। इसके चलते आज भी हिंदुस्तान जिंदाबाद है और आगे भी रहेगा। कहा कि कर्बला को समझने के लिए मजहब नहीं, इंसानियत की जरूरत है। मातमी जुलूस में निहाल मेहंदी, जीशान मेहंदी, ...