अल्मोड़ा, अगस्त 7 -- रानीखेत। नगर में इस बार भी चेहल्लुम पर ताजियों को जुलूस निकाला जाएगा। विभिन्न मुहल्लों में ताजियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ताजिएदारी को लेकर बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह है। 15 अगस्त को ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा। नगर में ताजिएदारी का गौरवशाली अतीत रहा है। बीसवीं सदी के आरंभ से ही यहां ताजिएदारी का सिलसिला शुरू हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...