गंगापार, अगस्त 17 -- चेहल्लुम पर मांडा क्षेत्र के विभिन्न मिश्रित आबादी वाले गांवों में ताजिये निकाले गये। इस दौरान ढोल ताशे और डंडे का प्रदर्शन भी किया गया। एहतियातन पुलिस कर्मी भी तैनात रहे। मोहर्रम के चालीसवें पर होने वाले चेहल्लुम त्यौहार पर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले दिघिया, गरेथा, चिलबिला, कनेवरा आदि गांवों में ताजिये निकाले गए, जो विभिन्न मोहल्लों से होते हुए कर्बला तक गये। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर दिघिया से गरेथा गाँव तक जुलूस के दौरान ढोल ताशे व डंडे का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एहतियातन मांडा थाने के अलावा भारत गंज, दिघिया व मांडा थाने की पुलिस भी लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...