पीलीभीत, अगस्त 17 -- पीलीभीत,संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चालीसवें पर जिले भर में चेहलुम पर ताजियों का जुलूस निकालकर कर्बला पहुंचा। वहीं अकीदतमंदों ने घरों में उनके चालीसवें की फातिहा कराई। सुरक्षा की दृष्टि से जिले भर में पुलिस फोर्स तैनात रहा। मैदान ए कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन व उनके अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहलुम मनाया जाता है। शहर में शुक्रवार को विभिन्न इलाकों के इमामबाड़ों से ताजिए निकाले गए। शहर के वेलों वाले चौराहे पर विभिन्न क्षेत्रों से आए ताजियों का जुलूस शुरू हुआ। यह जुलूस कमल्ले चौराहा, चौक बाजार, जेपी रोड, बरेली गेट, लकड़ी मंडी होता हुआ कर्बला पहुंचा। यहां अदब ओ एहतराम से ताजिए दफन किए गए। हजरत इमाम हुसैन की फातिहा दिलाई। इधर घरों में भी इमाम हुसैन के चालीसवें पर फातिहाख्वानी दिलाई गई। सुर...