हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ख्वाजा चौक आजाद नगर में सोमवार को चेहल्लुम के मौके पर प्यारे नबी के नवासे हजरत हुसैन की शहादत को याद किया गया। कर्बला के 72 शहीदों को याद करते हुए अखाड़ा शमशीर ए हैदरी के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज अखाड़े का प्रदर्शन किया। इस दौरान मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओहदेदारों का ऐलान कर आफताब आलम को अध्यक्ष, मो. अतीक को उपाध्यक्ष, राशिद नबी को सचिव, मो.सलीम को उपसचिव, साजिद हुसैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान खलीफा हबीबुल, दिलदार हुसैन, मो. राशिद, एजाज अंसारी, तौफीक अहमद, जावेद, जरगाम, मो. हनीफ, कदीर, आकिब, शादाब, सुहैल, शाहरुख, साबिर, फरीद, दानिश, नाजिम, तस्लीम, फईम, हारून, शकील समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...